How to turn on or off vanish mode on Instagram
अपडेट किया गया: जन. 11
Learn to enable or disable vanish mode on Instagram chat in this quick and easy guide.
व्हाट्सऐप पर disappearing message फीचर जोड़ने के बाद अब कंपनी ने मैसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए भी ऐसा ही फीचर लॉन्च किया है। जिसने वैनिश मोड नाम दिया गया है। इस फीचर के आने से अब यूज़र जैसे ही मैसेज को रीड कर लेंगे या चैट को लीव करेंगे, मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे।

Instagram Vanish Mode
फेसबुक इस साल की शुरुआत से ही व्हाट्सएप सहित अपनी सभी मैसेजिंग सेवाओं पर गायब संदेश सुविधा का परीक्षण कर रहा है। अब मैसेंजर और इंस्टाग्राम दोनों आधिकारिक तौर पर वैनिश मोड प्राप्त कर रहे हैं।
जैसा कि नाम से पता चलता है, यह सुविधा एक “मोड” को सक्षम करती है जहां आप निजी संदेश भेज सकते हैं जो अपने उद्देश्य को पूरा करने के बाद स्वयं नष्ट हो जाएंगे, कोई इतिहास नहीं छोड़ेंगे, ठीक वेब ब्राउज़र “गुप्त मोड” की तरह।
How to enable Vanish mode in Instagram
आपको बता दें कि मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर इस मोड का इस्तेमाल करने का एक ही तरीका है, चलिए जानते हैं-
1) आप जिस भी ऐप पर वैनिश मोड को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे ओपन करें।
2) अब चैट विंडो को ओपन करें और स्क्रीन के नीच से स्वाइप अप करें। इससे वैनिश मोड इनेबल हो जाएगा।
3) जैसे ही वैनिश मोड इनेबल होगा आपकी चैट पर ये लिखा हुआ भी होगा।
4) अगर आप इस मोड को ऑफ करना चाहते हैं तो फिर से स्क्रीन को बॉटम से स्वाइप अप करें। इससे मोड डिसेबल हो जाएगा।
मैजेस अपने-आप हो जाएंगे गयब
बता दें कि Facebook ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में कहा है कि मैसेंजर में वैनिश मोड जारी करते हुए हम काफ़ी उत्साहित हैं। इसके तहत आप ऐसे मैसेज भेज पाएंगे जो ख़ुद से ग़ायब हो जाएंगे। जैसे ही आप मैसेज देख लेंगे और चैट से हटेंगे मैसेज खुद ग़ायब हो जाएंगे। इस मोड के आने पर सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि जीफ, स्टिकर्स और फ़ोटोज़ भी ख़ुद से ग़ायब हो सकते हैं। इसी तरह का फ़ीचर WhatsApp के लिए भी जारी किया है जिसमें सात दिनों में खुद मैसेज गायब हो जाते हैं।